Search

September 14, 2025 8:27 pm

बभनीपहाड़ में गूंजा कर्मयोगी अभियान, ग्रामसभा में तय हुआ विकास का रोडमैप

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): कर्मयोगी अभियान को लेकर पहाड़िया बाहुल्य गांव बभनीपहाड़ में बीडीओ टुडू दिलीप की उपस्थिति में ग्राम सभा आयोजित हुई। जिसमें काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। बीडीओ ने उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत प्रखण्ड के 33 अनुसूचित जनजाति गांवो को चयन किया गया है। सम्बन्धित गांवो की सर्वांगीण विकास को लेकर योजनाओ को धरातल में लाया जाएगा। योजनाओ की चयन ग्रामीणों के द्वारा ही किया जाना है। सम्बन्धित गांवो की विकास को लेकर एक खाका तैयार किया जाएगा। जो गांव पांच वर्षों के बाद कैसा दिखेगा। इसके लिए गांव में 20 -25 ग्रामीण स्वंयसेवक बनकर गांव के विकास कार्य मे सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे। गांव की विकास को लेकर लोगो को प्रशिक्षण भी दी जाएगी। इस विकास कार्य मे सभी विभागों की सहभागिता रहेगी। बैठक में ग्रामीणों को शपथ भी दिलाई गई। बैठक में ग्रामीणों की सहयोग से जलमीनार , सड़क , सोलर लाइट आदि योजनाओ का चयन किया गया। बीडीओ ने बताया कि देश मे इस योजना को लेकर एक लाख गांवो का चिन्हित किया गया है। जिसमे 20 लाख स्वंयसेवकों का चयन किया जाएगा। जो गांवो के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी , मुखिया बाले हेम्ब्रम , पंचायत सचिव किशोर मांझी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर