Search

July 14, 2025 2:12 am

कोबरा के 42 बच्चे निकलने से सनसनी, आंगन से रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया।

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड के घनश्यामपुर गांव निवासी केताबुल शेख के घर से 42 सपोलों निकलने से गांव में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार घनश्यामपुर गांव निवासी केताबुल शेख के घर के आंगन के कौने में पुआल पर एक कोबरा सांप देखा गया और सांप का 42 अंडा देख घर सहित आसपास के मोहल्ले में हड़कंप मच गया. जिसके बाद घर वालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. जहां वन विभाग के रेस्क्यू टीम के आसराफ़ुल शेख घनश्यामपुर गांव पहुंचकर सांप के सभी 42 अंडों और उनमें से निकले सपोलों को रेस्क्यू कर सुरक्षित घने जंगल में छोड़ दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर