Search

January 26, 2026 11:03 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जनता की सेवा ही असली धर्म : अजहर इस्लाम।

बिजली-पानी से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं तक की समस्याएं सुनीं, समाधान का भरोसा दिया।

बजरंग पंडित

पाकुड़ | रविवार को पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए ग्रामीणों की भीड़ समाजसेवी अजहर इस्लाम के आवास पर उमड़ पड़ी। पूर्व एनडीए प्रत्याशी अजहर इस्लाम से दर्जनों लोगों ने मुलाकात कर बिजली, पानी, राशन, सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी समस्याएं रखीं। अजहर इस्लाम ने एक-एक फरियादी की बात गंभीरता से सुनी और तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारियों से संपर्क साधकर समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। इस मौके पर उन्होंने कहा, “जनता की पीड़ा को सुनना और उसका समाधान कराना ही सच्चे जनप्रतिनिधि का धर्म होता है। मैं किसी पद पर नहीं हूं, लेकिन जनसेवा के लिए हर वक्त समर्पित हूं। जनता का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना मेरी प्राथमिकता।” अजहर इस्लाम ने साफ किया कि वह भविष्य में भी आम जन के बीच रहकर जनसमस्याओं को उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनसेवा के लिए किसी पद या पहचान की आवश्यकता नहीं होती, बस नीयत साफ होनी चाहिए।

img 20250622 wa00107522467221897383392
img 20250622 wa00117686877248793901070

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर