प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) गोविंदपुर–साहेबगंज मुख्य सड़क पर सोनधनी के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान प्रधान मुर्मू (निवासी – पेलपहाड़, थाना बरहेट) और गबरियल मुर्मू (निवासी – बुरोटोला) के रूप में हुई है। दोनों युवक बाइक से अपने घर लौट रहे थे कि अचानक वाहन असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ा। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत लिट्टीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, सड़क पर बने गड्ढे और तेज रफ्तार इस हादसे की मुख्य वजह बताई जा रही है।
Related Posts

राज्य स्थापना दिवस पर उपायुक्त ने किया रक्तदान जागरूकता रथ का शुभारंभ, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर किया गया रक्तदान।










