राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): गोपनीय पदाधिकारी पाकुड़ ने बीते सोमवार की रात शहरपुर चौड़ा मोड़ निकर पत्थर चिप्स लदे बिना माइनिंग चालान के एक हाइवा को जब्त किया गया।गोपनीय पदाधिकारी ने औचक निरीक्षण के दौरान पत्थर चिप्स लदे हाइवा संख्या डब्लूबी 59 डी 1187 को जांच के लिए रोका गया। इस दौरान वाहन चालक भाग निकला। वाहन में पत्थर से सम्बंधित किसी प्रकार की माइनिंग चालान नही पाया गया। इस प्रकार अवैध रूप से पत्थरो की परिचालन कर सरकारी राजस्व की चोरी की जा रही है। इसको लेकर वाहन के मालिक व चालक के ऊपर हिरणपुर थाना में मामला दर्ज की गई है।