Search

January 23, 2026 11:08 pm

आजीविका कर्मियों का हड़ताल चौथे दिन भी जारी।

पाकुड़: झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ का मंगलवार पांचवें दिन भी हड़ताल जारी रहा। कर्मीयों ने बताया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल से झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी और इससे संबंधित सभी आजीविका गतिविधियाँ पूरी तरह से ठप हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों और वंचितों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों पर सीधा असर डाल रही है। बार-बार आग्रह के बावजूद सरकार द्वारा उनकी मूलभूत एवं न्यायसंगत मांगों पर किसी प्रकार की ठोस पहल नहीं की गई है। ना ही कोई उनसे मिलने आया। पलाश, जेएसएलपीएस एक्ट से बाहर करते हुए सभी आजीविका कर्मियों को राज्यकर्मी का दर्जा प्रदान करने, विष्णु परिदा को हटाओ जेएसएलपीएस को बचाओ, एनएमएमयू पॉलिसी लागू करो, जैसी तख्तियां हाथों में लिए प्रदर्शन करने के साथ माथे पर एनएमएमयू की पट्टियां बांध रखी थी।

img 20251125 wa00126766326008636094300
img 20251125 wa00131525114760094834443

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर