पाकुड़: झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ का मंगलवार पांचवें दिन भी हड़ताल जारी रहा। कर्मीयों ने बताया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल से झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी और इससे संबंधित सभी आजीविका गतिविधियाँ पूरी तरह से ठप हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों और वंचितों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों पर सीधा असर डाल रही है। बार-बार आग्रह के बावजूद सरकार द्वारा उनकी मूलभूत एवं न्यायसंगत मांगों पर किसी प्रकार की ठोस पहल नहीं की गई है। ना ही कोई उनसे मिलने आया। पलाश, जेएसएलपीएस एक्ट से बाहर करते हुए सभी आजीविका कर्मियों को राज्यकर्मी का दर्जा प्रदान करने, विष्णु परिदा को हटाओ जेएसएलपीएस को बचाओ, एनएमएमयू पॉलिसी लागू करो, जैसी तख्तियां हाथों में लिए प्रदर्शन करने के साथ माथे पर एनएमएमयू की पट्टियां बांध रखी थी।
Also Read: बच्चों संग जमीन पर बैठकर भोजन करते दिखे उपायुक्त — अपनापन और विश्वास का दिया अनोखा संदेश।













