Search

January 25, 2026 11:23 am

बायोमेट्रिक हाजिरी से शिक्षक होंगे अनुशासित, बोलेगा पाकुड़ से बदलेगा भविष्य: उपायुक्त।

पाकुड़ | उपायुक्त मनीष कुमार ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों और जिले भर के शिक्षकों के साथ अहम समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा की गुणवत्ता तभी सुधरेगी, जब शिक्षक समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। इसके लिए अब सभी स्कूलों में बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य की जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि राज्य का हर बच्चा बेहतर शिक्षा पाए। इस दिशा में ‘रेगुलर एसेसमेंट फॉर इंप्रूव्ड लर्निंग’ योजना को पूरी गंभीरता से लागू किया जाए। सभी बच्चों की समय पर परीक्षा लेकर उसका मूल्यांकन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने ‘बोलेगा पाकुड़’ कार्यक्रम को स्कूलों में लागू करने पर जोर देते हुए कहा कि इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ रहा है। सभी शिक्षकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि हर बच्चे को बोलने का मंच मिले। 15 अगस्त को 50 उत्कृष्ट शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित बैठक में उपायुक्त ने घोषणा की कि जिले में बेहतर कार्य करने वाले 50 शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही ‘परख बुकलेट’ का विमोचन और बच्चों की पेंटिंग प्रदर्शनी विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाएगी। लगातार अनुपस्थित छात्रों के अभिभावकों को दी जाए सूचना उन्होंने निर्देश दिया कि जो बच्चे 15 दिनों से ज्यादा समय से स्कूल नहीं आ रहे हैं, उनके अभिभावकों को सूचित किया जाए। यदि इसके बाद भी सुधार नहीं होता है, तो ऐसे छात्रों का नाम विद्यालय से हटाया जाए। स्वच्छ एवं हरित विद्यालय के लिए मिलेगा मुख्यमंत्री पुरस्कार स्वच्छता सर्वेक्षण में राज्य में अव्वल रहने वाले पाकुड़ जिले को और बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की घोषणा की गई है। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को वित्तीय लाभ भी दिया जाएगा। इसके मूल्यांकन में शौचालय की सुविधा, स्वच्छ पेयजल, हाथ धोने की व्यवस्था, माहवारी स्वच्छता, जल संरक्षण और जलवायु परिवर्तन जैसे बिंदुओं को शामिल किया गया है।

उपायुक्त ने शिक्षकों से SBMSSG2025 ऐप डाउनलोड कर फीडबैक देने की अपील की।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर