Search

January 24, 2026 7:07 pm

संकुल संगठन की दीदियों के कामकाज की जांच, खंगाले गए दस्तावेज, पारदर्शिता परखने पहुँची टीम।

पाकुड़िया (पाकुड़) — झारखंड राज्य आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित संकुल संगठनों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय गुणवत्ता जांच दल शुक्रवार को पाकुड़िया पहुंचा। टीम ने पाकुड़िया संकुल संघ की कार्यप्रणाली, वित्तीय दस्तावेजों एवं सामुदायिक रिकॉर्ड का गहन निरीक्षण किया। इस जांच टीम में एमआईएस प्रभारी रवि कुमार, जिला प्रबंधक आशीष रंजन, महेंद्र करमाली, शुभम सिंह समेत पाकुड़िया बीपीएम और बीपीओ राजीव कुमार शामिल रहे। टीम ने संकुल संगठन की दीदियों के समक्ष खाता-बही, रजिस्टर, योजना संचालन और शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा की। जांच दल के सदस्यों ने स्पष्ट किया कि इस वार्षिक अनुश्रवण का मुख्य उद्देश्य संगठनों में वित्तीय पारदर्शिता बनाए रखना, सरकारी योजनाओं के सही लाभार्थियों तक पहुंच की निगरानी करना और संचालन प्रक्रिया को सशक्त करना है। मौके पर उपस्थित संकुल संगठन की दीदियों ने सभी जरूरी दस्तावेज और जानकारी जांच टीम के समक्ष प्रस्तुत की। टीम ने कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए, जिससे संगठन की पारदर्शिता और प्रभावशीलता और बेहतर की जा सके।

Also Read: E-paper 10-01-26

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर