पकड़े गए आरोपी से बरामद हुआ एक किलो पुराना तार, पुलिस तलाश में जुटी
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): सितपहाडी स्थित पत्थर व्यवसायी लुत्फुल हक के क्रशर प्लांट में बीते तीन जुलाई को चोरी की घटना हुई थी। इसको लेकर चोरी करने आये एक व्यक्ति बंगाल के फरक्का थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनगर निवासी काजेम शेख को रंगेहाथ पकड़ा गया था। जिसे सोमवार को पुलिस ने न्यायिक उपास्थापन में पाकुड़ भेज दिया गया। क्रशर प्लांट में कार्यरत मुंशी अताउर शेख ने थाना में दर्ज मामले में आरोप लगाया है कि बीते तीन जुलाई पौने 12 बजे ड्यूटी के दौरान देखा कि चोरी के उद्देश्य से क्रशर प्लांट घुसा था व सामानों की चोरी कर रहा था। इस दौरान मेरी नजर पड़ने पर चोर चोर चिल्लाया। इस बीच एक आरोपी काजेम शेख पकड़ा गया। जिसके पास से चोरी किये गए करीब एक किलो तांबा का पुराना तार भी बरामद किया गया ।वही अन्य दो आरोपी में से बंगाल के फरक्का थाना क्षेत्र अंतर्गत फ़ारबोला निवासी सूरज शेख व अन्य एक अज्ञात आरोपी भाग निकला। इसको लेकर बीते छह जुलाई को पकड़े गए आरोपी को हिरणपुर थाना के सुपुर्द किया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आये आरोपी को न्यायिक उपास्थापन में पाकुड़ भेजा गया है। जल्द ही अन्य आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में होंगे।








