इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड पंचायत प्रशिक्षण केंद्र में शनिवार को ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ कार्यक्रम के दूसरे चरण का तीसरे दिन का प्रशिक्षण आयोजित हुआ। इसमें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पाकुड़, सीडीपीओ सिद्धार्थ शंकर यादव और महिला पर्यवेक्षिका डिम्पल प्रियंका मौजूद रहीं। प्रशिक्षण में 50 आंगनवाड़ी सेविकाओं को बच्चों के पोषण और शिक्षा के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने सेविकाओं को कार्य में और अधिक प्रभावी बनने के लिए जरूरी सुझाव दिए, ताकि वे बच्चों के शारीरिक, मानसिक और शैक्षिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से सेविकाओं की कार्यक्षमता बढ़ेगी और वे गांव-गांव में कुपोषण उन्मूलन और प्रारंभिक शिक्षा को सशक्त बनाने में अहम योगदान देंगी।