Search

September 14, 2025 8:32 pm

भुईधारा फुटबॉल क्लब में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट, उपासना मरांडी रहीं मुख्य अतिथि।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के जयपुर पंचायत स्थित भुईधारा फुटबॉल क्लब में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झामुमो की केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य क्षेत्र के विकास और स्थानीय लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। टूर्नामेंट के आयोजन से स्थानीय युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ी है और क्षेत्र में खेल भावना को नई दिशा मिली है। भुईधारा फुटबॉल क्लब का यह प्रयास युवाओं के लिए एक सशक्त मंच साबित हो रहा है, जो क्षेत्रीय विकास में भी योगदान देगा।

img 20250914 wa00381164948103841269239

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर