अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया मिलन संघ चौकिशाल झरिया क्लब के तत्वाधान में रविवार को तीन दिवसीय फाइनल फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ । मौके पर पहुंचे मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी,उप प्रमुख अर्चना देवी सहित अन्य का क्लब के सदस्यों ने आदिवासी रिवाज से स्वागत किया।फाइनल मैच का उद्घाटन अतिथियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर एवं फुटबॉल में किक मारकर किया।फाइनल फुटबॉल मैच मुर्मू ब्रदर्स दुमका और एम एस ब्रदर्श नलहट्टी टीम के बीच खेला गया । इस दौरान हुए रोमांचक मुकाबले में मुर्मू ब्रदर्स दुमका ने एम एस ब्रदर्श नलहट्टी को एक गोल से हराकर जीत हासिल की । क्लब के अध्यक्ष अमीन मुर्मू ने बताया कि तीन दिवसीय फुटबॉल मैच में निकटवर्ती बंगाल एवं झारखंड की कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया । वहीं सचिव मंटू भगत ने बताया कि टूर्नामेंट के फाइनल विजेता टीम को अतिथियों द्वारा दो लाख रुपये एवं उपविजेता टीम को एक लाख पचास हजार रुपए नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।वहीं सेमीफाइनल हारने वाले टीम को पचास- पचास हजार रुपए सांत्वना पुरस्कार के रूप में दिया गया ।आयोजन को सफल बनाने में मिलन संघ चौकिशाल झरिया क्लब के सदस्यों की अहम भूमिका रही।मौके पर क्लब के अध्यक्ष अमीन मुर्मू, उपाध्यक्ष डॉ देवीलाल हेम्ब्रम,मंटू भगत,कोषाध्यक्ष नरेश सोरेन,उमेश साह,नरेश साह,तपन मंडल,हिरदयानंद भगत,पूर्व डीएसपी सनत सोरेन,जुलीन टुडू,रेफाइल मुर्मू,रामजीत टुडू सहित हजारों दर्शक मौजूद थे।
