राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): सुंदरपुर गांव में रविवार अपरान्ह बादल यादव के दो पुत्रियों से दो अज्ञात ठगों द्वारा कान की सोने की बाली ठगी करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। बादल यादव अपने पत्नी के साथ बाहर गया हुआ था। घर के आंगन में पुत्री प्रियंका कुमारी (12) व सुहानी कुमारी (10) बैठी हुई थी। इस दौरान बिना नम्बर के बाइक में सवार होकर दो लोग आया व पाउडर दिखाते हुए कहा कि जेवर व बर्तन साफ कर देंगे । जहां इन दोनों के झांसे में आकर कुछ महिलाओ ने अपने अपने पायल व बर्तन भी साफ कराया । इस दौरान दोनों बच्चियों से बहला फुसलाकर कान से सोने की बाली साफ करवाने के लिए खुलवाया । इसके बाद दो बच्चियों को पाउडर की एक डिब्बे देते हुए कहा कि इसमे बाली भर दिए है। पांच मिनट बाद खोलना। घटना के बाद दोनों लोग बाइक में सवार होकर भाग निकला। थोड़ी देर बाद दोनों बच्चियों ने पाउडर की डिब्बे खोलने पर बाली के जगह कंकड़ मिला। बच्चियों के पिता ने कहा कि शाम साढ़े छह बजे घर वापस आने पर पुत्रियों ने रोते हुए इस घटना की जानकारी देने पर तुरन्त 100 डायल में सूचना दिया। सूचना पाकर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह , एएसआई दिलीप कुमार घटनास्थल पहुंचकर आवश्यक जानकारी दिया । इस घटना की सीसीटीवी में कैद हो चुका है। जिसमे बाइक में सवार दो लोगो को जाते हुए देखा जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को माध्यम बनाकर छानबीन में जुटी हुई है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की सघन जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से अपराधियो की पहचान की जा रही है। जल्द ही अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे। बताते चले कि बीते वर्ष भी नामोपाड़ा हिरणपुर में एक वृद्ध महिला से बाइक सवार अपराधियो ने सोने की जेवर छीन लिया था।












