पुलिस ने ट्रक समेत बालू जब्त किया
पाकुड़: पाकुड़ जिले में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। रविवार को मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र की पुलिस ने गश्ती के दौरान एक ट्रक (नंबर WB59 D1483) को पकड़ा। ट्रक बालू से लदा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि ट्रक का माइनिंग चालान पहले ही समाप्त हो चुका है, बावजूद इसके वाहन मालिक बालू का परिवहन कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया और ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है।सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए वाहन से जुड़ी पूरी जानकारी जिला खनन विभाग को भी भेज दी गई है। विभागीय कार्रवाई के बाद ट्रक मालिक और चालक पर कड़ी कानूनी कार्रवाई तय मानी जा रही है।ओपी प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। उन्होंने कहा, “किसी भी सूरत में ओपी क्षेत्र में गैरकानूनी गतिविधि नहीं होने दी जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।