Search

January 5, 2026 4:02 pm

दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, ढोलकठ्ठा ने गायपाथर को हराकर खिताब जीता।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत लखीपोखर में चेन्नई एक्सप्रेस क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हुआ। प्रतियोगिता 16 टीमों के द्वारा खेला गया। फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष जूली खृष्टमणी हेंब्रम, मुखिया बसंती हांसदा पहुंचे।जांहा क्लब के सदस्यों एवं ग्रामीणों के द्वारा पारंपरिक आदिवासी रीति रिवाज से जिप अध्यक्षा सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया वहीं फाइनल प्रतियोगिता प्रारंभ से पूर्व फिता काटकर एवं फुटबॉल को किक मारकर प्रारंभ किया गया। वहीं दर्शकों एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष ने खेल से संबंधित एवं झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना का जानकारी दिया साथ ही लाभ क्षेत्र के लोगों से लेने का आवाहन किया।फाइनल फुटबॉल ढोलकठ्ठा बनाम गायपाथर के बीच खेला गया। जिसमें ढोलकठ्ठा की टीम ने विजय प्राप्त किया। वहीं जिला परिषद अध्यक्ष एवं अन्य अतिथियों ने क्लब द्वारा निर्धारित पुरस्कार नगद 10 हजार विजेता एवं उपविजेता टीम को 7 हजार देकर सम्मानित किया मौके पर क्लब के प्रकाश हेंम्ब्रम, अबू ताहिर, मनोज हेंम्ब्रम, जुगनू सहित क्लब के अन्य सदस्य एवं हजारों खेल प्रेमी उपस्थित थे।

img 20250113 wa00418744262432049732659

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर