Search

November 14, 2025 8:59 am

हर गुरुवार गूंज रही पंचायत भवनों में जल-जागरूकता की आवाज।

जल संरक्षण, स्वच्छता और जनभागीदारी को लेकर जिला प्रशासन की अभिनव पहल

पाकुड़। जिले में जल संरक्षण और स्वच्छता को जनआंदोलन का रूप देने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक सराहनीय पहल की है। अब हर गुरुवार जिले के सभी पंचायत भवनों में ग्राम जल स्वच्छता समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जा रही हैं। इन बैठकों की अध्यक्षता संबंधित पंचायत के मुखिया कर रहे हैं। बैठक में जल स्रोतों की देखभाल, वर्षा जल संचयन, भस्मक (इन्सिनरेटर) के उपयोग, शौचालयों के रखरखाव और प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने जैसे विषयों पर चर्चा हो रही है। समिति के सदस्य गांव की स्वच्छता गतिविधियों की समीक्षा कर आने वाले सप्ताह की कार्ययोजना भी तय कर रहे हैं। प्रशासन की यह पहल न सिर्फ जल स्वच्छता की दिशा में नई ऊर्जा ला रही है, बल्कि ग्रामीणों में जल है तो कल है की सोच को भी मजबूत कर रही है। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अनंत प्रसाद सिंह ने कहा कि जल ही जीवन है, और इसकी स्वच्छता व संरक्षण हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयास से ही पाकुड़ को स्वच्छ, स्वस्थ और जल-संपन्न बनाया जा सकता है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर