Search

January 24, 2026 11:16 pm

नगर परिषद क्षेत्र में विकास योजनाओं का शिलान्यास, वार्डों को मिलेगी नई सौगात।

पाकुड़। नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति देने की दिशा में शुक्रवार को अहम कदम उठाया गया। शहर के रविंद्र भवन (टाउन हॉल) में आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में प्रस्तावित विकास योजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद तथा नगर परिषद प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद के अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, आरआई सहित तकनीकी पदाधिकारी और संबंधित संवेदक भी उपस्थित थे। नगर परिषद प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि सभी विकास कार्यों को तय समय-सीमा के भीतर और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरा किया जाएगा, ताकि नागरिकों को इसका सीधा और स्थायी लाभ मिल सके। मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में संतुलित और समावेशी विकास प्रशासन की प्राथमिकता है। आने वाले समय में नागरिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए और भी योजनाएं लागू की जाएंगी। इस शिलान्यास कार्यक्रम को नगर परिषद क्षेत्र में आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण और शहरी सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। जल्द ही इन योजनाओं का असर जमीन पर दिखाई देगा, जिससे शहर की तस्वीर बदलने की उम्मीद है।

img 20260124 wa0025881709131011302144
img 20260124 wa00262057130265348226266

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर