Search

October 15, 2025 2:02 am

तारापुर में भव्य भक्ति जागरण, माता के जयकारों से गूंज उठा पूरा गांव।

पाकुड़। हिरणपुर प्रखंड के तारापुर गांव में दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित भव्य भक्ति जागरण में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। देर रात तक चले इस भक्ति संध्या में भक्त मां दुर्गा के भजन और मंत्रों की धुन पर झूमते नजर आए। पूरा गांव भक्तिरस में डूबा रहा और वातावरण माता रानी के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। जागरण में प्रसिद्ध गायक सुभम भास्कर, सिद्धि पाठक और राकेश दास ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय गीत प्रस्तुत कर ऐसा माहौल बनाया कि हर किसी की आंखें नम हो गईं। संगीत और भक्ति के इस संगम ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष नंद किशोर मंडल ने कहा, मैं जो कुछ भी हूं, माता जी के आशीर्वाद से ही हूं। जीवन के अंतिम सांस तक इस पूजा और भक्ति जागरण का आयोजन करता रहूंगा। कार्यक्रम की सफलता में समिति के सदस्य चंद्रयान साहा, कृष्णा पंडित, भानु साहा सहित अन्य ग्रामीणों की भूमिका सराहनीय रही। भक्ति, संगीत और उल्लास से सराबोर यह रात्रि तारापुरवासियों के लिए यादगार बन गई — जहां श्रद्धा और संगीत ने मिलकर भक्ति का अनुपम माहौल रचा।

img 20251004 wa00718571596497138462870

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर