Search

October 14, 2025 9:06 pm

डांस प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): गुरुवार देरशाम को सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति हिरणपुर के द्वारा बच्चो की नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे हिरणपुर से बाहर के बच्चो ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ टुडू दिलीप,राजेश पंडित ,आलोक कुमार,अमित आर्य, विकास रविदास व सुनील स्वर्णकार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।प्रतियोगिता में बंगाल, नेपाल, राजस्थान व बिहार से आए बाल कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। जिसमें पांच वर्ष तक के बच्चो में प्रथम अरब, द्वितीय तिथि दत्त व तृतीय स्थान में शुभजित रहे। वही छह से आठ वर्ष मे अंकित टुडू प्रथम ,मनीष व पीयूष तृतीय स्थान प्राप्त किया । नो से 12 वर्ष में देव्,गौरव व छोटू ,पावर फूल लेडी में मामुनि,पूजा भगत व सुनीता , क्विज के लिए ओपन ऑल ऑफ सभी वर्ग में से अमन, त्रिदेव , छोटू विजयी घोषित किया गया। सभी को उपस्थित मंचासीन अथितियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन मिलन रूज ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष दीपक साहा, महासचिव वरुण रजक,रुद्र चांद, अभिषेक चौधरी आदि की अहम भूमिका रही।

img 20250926 wa00211061995663948265410
img 20250926 wa00226407629932331147405

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर