पाकुड़ | हिंदी दिवस के मौके पर समाहरणालय परिसर में जिला प्रशासन की ओर से सप्तरंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की।
इस मौके पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।।उपायुक्त ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी राष्ट्रभाषा के रूप में देश को एक सूत्र में जोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने इसे सबसे सहज और सरल भाषा बताते हुए कहा कि हिंदी न केवल बोलचाल बल्कि शिक्षा के लिए भी सहज माध्यम है।
Also Read: मानव तस्करी मामले में जीजा-साली को उम्रकैद, अदालत ने सुनाया सश्रम आजीवन कारावास का फैसला।
