Search

July 27, 2025 10:11 pm

युवती ने की आत्महत्या , जांच में जुटी पुलिस।

हत्या का आरोप।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): रविवार शाम को पुलिस ने पाडेरकोला स्थित एक घर से पुलिस ने सालोमी हांसदा (19) की शव बरामद किया है। उधर मृतका के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए थाना में आवेदन दिया है। पुलिस ने सोम टुडू की पत्नी की शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा गया। जहाँ ससुराल वालों ने आत्महत्या की बाते बोल रहा है। उधर मृतका के पिता शहरपुर पाकुड़ निवासी जिशु हांसदा ने हत्या की आरोप लगाते हुए थाना में लिखित शिकायत किया है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर