Search

July 27, 2025 8:44 pm

महिलाओं के सशक्तिकरण को समर्पित कार्यशाला, ट्रिकल अप व प्रवाह संस्था ने मिलकर किया आयोजन।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़ )प्रवाह एवं ट्रिकल अप संस्था के बैनर तले शुक्रवार को प्रखंड के सभागार भवन में पीवीटीजी महिला के लिए अल्ट्रा पुअर ग्रेजुएशन परियोजना पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ संजय कुमार, प्रवाह संस्था के सचिव दिलीप दुबे, शालिनी सन्नी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में हितधारकों के साथ विचार-विमर्श कर कार्यशाला की भूमिका, उ‌द्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं ट्रिकल अप संस्था के प्रोजेक्ट लीड सुब्रो दास ने पीवीटीजी महिलाओं के साथ ग्रेजुएशन परियोजना पर प्रस्तुति ने अपनी प्रस्तुति दिये। साथ ही प्रवाह संस्था के प्रखंड समन्वयक शालिनी सन्नी ने सरकारी योजनाओं, अधिकारों और सेवाओं का अवसर, पहुंच और परिपूर्णता पर प्रस्तुति देते हुए हितधारकों के साथ विस्तृत रूप से चर्चा किये और पीवीटीजी समुदाय द्वारा सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए लिट्टीपाड़ा ब्लॉक, वित्तीय संस्थानों , ग्राम पंचायत और अन्य हितधारकों के साथ समन्वय की बात रखीं।मौके पर केसी दास, कौशिक रॉय, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक बिनय मजूमदार सुब्रो दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर