अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के डुमरचीर पंचायत अंतर्गत जेटकेटोला गांव में शुक्रवार की शाम एक दुखद घटना सामने आई, जहां 38 वर्षीय एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रसीए मरांडी के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और मातम का माहौल व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम रसीए मरांडी ने अपने घर के समीप स्थित एक अमरूद के पेड़ में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जब परिजनों और ग्रामीणों की नजर पेड़ से लटके शव पर पड़ी, तो अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद तत्काल इसकी सूचना अमड़ापाड़ा थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सब-इंस्पेक्टर कविंद्र मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की। प्रारंभिक जांच एवं ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल, पाकुड़ भेज दिया है। मामले को लेकर मृतक की पत्नी सुमि टुडू के फर्द बयान पर अमड़ापाड़ा थाना में यूडी केस संख्या 01/26 दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के वास्तविक कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सके।





