बजरंग पंडित
महेशपुर सीओ संजय कुमार सिन्हा ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान सोमवार को अंचल के कानिझाडा गांव के समीप बिना कागजत के बालू परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. जब्त ट्रैक्टर को स्थानीय थाना परिसर में रखा गया है। वही सीओ ने बताया कि एक बालू लदा ट्रैक्टर कागजत की अभाव से जब्त किया गया है. जब्त ट्रैक्टर को लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है.