पाकुड़ शहर में बंद घरों को निशाना बनाने वाले चोर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। नवंबर महीने में बंद मकान में चोरी की यह दूसरी बड़ी घटना है। पहली वारदात का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई थी, इसी बीच नगर थाना क्षेत्र के आनंदपुरी कॉलोनी में दो मंजिला मकान से चोरी की नई घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, आनंदपुरी कॉलोनी के रहने वाले सुदर्शन सिंह पिछले एक महीने से परिवार के साथ इलाज कराने दिल्ली गए हुए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में अज्ञात चोरों ने चारदीवारी फांदकर मकान का ताला तोड़ा और घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की पूरी घटना पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पड़ोसी सुबीर साहा ने बताया कि गुरुवार को सीसीटीवी फुटेज देखने के दौरान चोरी का पता चला। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मामले की जांच करने पहुंचे अवर निरीक्षक बलवंत दुबे ने बताया कि चोरी गए सामान की सही जानकारी मकान मालिक के लौटने के बाद ही मिल सकेगी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है












