Search

January 23, 2026 9:34 am

शांति समिति की बैठक में सरस्वती पूजा पर डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध, अश्लील गीत और हुड़दंग पर होगी कड़ी कार्रवाई।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): सरस्वती पूजा को लेकर मंगलवार को थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें एसआई गौतम कुमार दास , एएसआई सनातन मांझी , जेना बालुमुचु सहित काफी संख्या में लोगो ने भाग लिया। एसआई ने प्रखंड में आयोजन हो रहे सरस्वती पूजा की जानकारी ली। उन्होंने सभी पूजा कमिटी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पूजा में किसी प्रकार की अश्लील गाना न बजाये। मेला सहित पूजा स्थल पर किसी प्रकार से असमाजिक तत्वों द्वारा अप्रिय घटना किये जाने पर एक मोबाइल नम्बर को सार्वजनिक करते हुए कहा कि तुरन्त इसमे पुलिस को सूचित करेंगे। हाईस्कूल निकट आयोजित मेले में महिला पुलिस की तैनाती विशेष रूप से की जाएगी। इसको लेकर एक पुलिस टीम भी गठित की जाएगी। जो हर गतिविधियों की जानकारी लेते हुए त्वरित करवाई करेंगे। तेज बाइकर्स पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।।पकड़े जाने पर सख्ती से करवाई होगी। वही पूजा में डीजे बजाने पर पूरी तरह पाबन्दी रहेगी।सामान्य रूप से रात 10 बजे तक बाजा बजाने का निर्देश दिया गया। इस पूजा के अवसर पर किसी भी तरह के बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम की आयोजन करने पर सम्बन्धित पूजा कमिटी को थाना से सम्पर्क कर आवेदन देना अनिवार्य है। इस अवसर पर दीपक साहा , सुकुमार सेन , जगदीश साहा , पवन रविदास आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर