एस कुमार
Also Read: स्कूलों में अब बच्चों से फैलेंगे योग के संस्कार, आयुष विभाग ने 20 छात्रों को बनाया ‘योग मित्र’
महेशपुर थाना क्षेत्र के कैराछत्तर गांव के एक किराना दुकान में बीते रविवार की रात को अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर लिया है. जानकारी के अनुसार महेशपुर- कैराछत्तर गांव निवासी वासुदेव पाल के झोपड़ी नुमा किराना दुकान में रविवार की देर रात को टाली निकालकर अज्ञात चोर दुकान में प्रवेश कर पैसो का बक्शा समेत कई सामान लेकर भाग गया. वही सोमवार की सुबह चोरी की घटना देख वासुदेव पाल ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही महेशपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुँचकर छानबीन करते हुए आगे की कार्यवाई में जुट गई है।











