Search

October 14, 2025 4:24 pm

अबकी बार लक्ष्य झारखंड टॉपर बनने का — डीसी मनीष कुमार ने छात्रों को दी परीक्षा में सफलता की मंत्र।

भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी का किया शुभारंभ, कहा— अगले चार महीने सिर्फ पढ़ाई को समर्पित करें

पाकुड़ | सोमवार को उपायुक्त मनीष कुमार ने पीएमश्री हरिणडांगा +2 विद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय (NCSM) द्वारा आयोजित भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह और जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती भी मौजूद थीं। उद्घाटन के बाद डीसी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा— “इस बार हमारा लक्ष्य झारखंड टॉपर बनाना है। पिछले साल का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन अब ऊंची उड़ान भरनी है।” उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि आने वाले चार महीने पूरी लगन से पढ़ाई करें। त्योहार आएंगे-जाएंगे, लेकिन रोज़ तीन से चार घंटे पढ़ाई जरूर करें, डीसी ने कहा। उन्होंने साफ कहा कि जिन छात्रों की उपस्थिति 75% से कम होगी, उन्हें बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। साथ ही स्कूल प्रबंधन को परीक्षा तैयारी कक्षाएं और डाउट क्लियरिंग सेशन समय पर चलाने के निर्देश दिए। डीसी ने छात्रों को मोबाइल साइंस लैब का उपयोग कर प्रयोगों से सीखने और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा— “शिक्षा ही भविष्य की कुंजी है। अगले चार महीने की मेहनत आने वाले वर्षों की दिशा तय करेगी। हमारा पूरा फोकस शिक्षा पर रहेगा।

img 20251006 wa00204370782631670035824
img 20251006 wa00218917729277189742800

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर