वोकल फॉर लोकल’ से होगी जिले की आर्थिक मजबूती: डीसी
पाकुड़: आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत नीति आयोग के निर्देशानुसार जुलाई से सितम्बर 2024 तक जिले में चलाए गए सम्पूर्णता अभियान की उपलब्धियों को लेकर बुधवार को रवींद्र भवन टाउन हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मानित किया गया।समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में डीसी मनीष कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष जूली खिष्टमणी हेम्ब्रम, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, विधायक प्रतिनिधि गोकुल अहमद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह सहित कई अधिकारी शामिल हुए।
समाज की मजबूती के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य जरूरी: डीसी
समारोह को संबोधित करते हुए डीसी मनीष कुमार ने कहा कि पाकुड़ जिले को नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला के रूप में चिन्हित किया गया है। आकांक्षी जिलों का विकास जरूरी है, ताकि प्रदेश और देश समग्र रूप से आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि कुपोषण, अशिक्षा और स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए जमीनी स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन जरूरी है।डीसी ने स्थानीय उत्पादन और मृदा परीक्षण आधारित खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया और ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना से जिले की आर्थिक मजबूती की दिशा में कार्य करने की बात कही।इस मौके पर महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख, बीडीओ, सीओ, पिरामल डीपीएम मोना प्रेरणा सुरीन, प्रखंड आकांक्षी फेलो समेत सभी प्रखंडों के कर्मी मौजूद रहे।समारोह के दौरान यह भी जानकारी दी गई कि आकांक्षा हाट कार्यक्रम आगामी 1 से 2 अगस्त तक बाजार समिति में आयोजित किया जाएगा।

