Search

March 15, 2025 2:54 am

श्रीराम कथा का समापन, कलश व मूर्ति विसर्जन के साथ हजारों भक्तों ने लिया भाग।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा ( पाकुड़)नौ दिनों तक चले श्रीराम कथा का समापन गुरुवार को कलश व मूर्ति विसर्जन के साथ हुआ। जिसमें सैकड़ों भक्तजन सम्मिलित रहे तथा श्री राम के जयकारों से आनंदित हुए। नौ दिनों तक चले श्री राम कथा में हजारों कथाप्रेमीयों ने श्रीराम के भक्ती का रसपान किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य परिवार व समाज में जीने के सही तौर तरीके को सिखलाना था। कथावाचिका मानस मंजरी लक्ष्मी रानी जी एवं राधा रानी जी के द्वारा जो राम कथा सुनाया गया इसे सुन सभी भक्त भावविभोर हो गए। नौ दिनों के कथा के दौरान शिव विवाह, श्रीराम जन्मोत्सव, सीता-राम विवाह, वन गमन, भरत मिलन, सीताहरण, लंकादहन, रावण बध तथा प्रभु श्री राम का राज्याभिषेक, कथा का मुख्य बिंदु रहा जिसका वर्णन विस्तार पुर्वक कथावाचिका लक्ष्मी रानी जी ने अपने मुखारबिंद से नौ दिनों के दौरान किया। कथा को सुनने लिट्टीपाड़ा प्रखंड के विभिन्न गांवों से कथाप्रेमी पहुंचे, कथा के दौरान आए बाल कलाकारों ने सभी को आनंदित किया। कथा के दौराण चलने वाले भंडारे में रोज हजारो भक्तों को प्रसाद के रूप में भोजन परोसा गया। श्रीराम कथा का आयोजन लेटबाड़ी बलरामपुर गांव के प्रत्येक परिवार ने कार्यक्रम के लिए सहयोग किया है! सभी परिवार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है।

लाइव क्रिकेट स्कोर