Search

September 13, 2025 3:15 pm

नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

यूट्यूब से देखकर शुरू किया था जाली नोट छापने का धंधा।

सतनाम सिंह

पाकुड़: पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र में नकली नोट छापने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकली नोट, प्रिंटर मशीन, स्कैनर, मोबाइल फोन समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।पुलिस अधीक्षक के अनुसार, तीनों युवक यूट्यूब पर वीडियो देखकर नकली नोट छापने की तकनीक सीखे थे और स्थानीय स्तर पर इसे खपाने की कोशिश में जुटे थे। सूचना के आधार पर पाकुड़िया थाना पुलिस द्वारा यह छापेमारी 17 जुलाई को की गई।गिरफ्तार युवकों मे पाकुड़ के बादशाह खान, व गोड्डा ज़िले के दीपक पंडित, एवं चमकलाल पंडित शामिल है। बरामद नोटों में ₹500 और ₹100 के कुल 6200 रुपये मूल्य के जाली नोट (बिना सिक्योरिटी वाटरमार्क),एक कलर प्रिंटर मशीन स्कैनर, विशेष कागज,तीन मोबाइल फोन एवं दो बाइक को बरामद किया है। एसपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य लंबे समय से यूट्यूब से सीखकर नकली नोट छापने की योजना पर काम कर रहे थे। वे स्थानीय बाजारों में इन्हें धीरे-धीरे खपाने की कोशिश कर रहे थे। सूचना के आधार पर बनी विशेष टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापा मारा और तीनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

img 20250719 wa00232569432207563433986

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर