Search

October 15, 2025 7:29 am

अवैध रूप से कोयला ले जा रहे तीन बाइक जब्त।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): पुलिस ने गुरुवार सुबह उपरबन्धा गांव निकट सड़क में अवैध रूप से ले जा रहे कोयला लदे तीन बाइक को जब्त किया। वही मौके से बाइक सवार भाग निकला। बिना नम्बर के तीनो बाइक में अवैध रूप से कोयला लोडकर देवपुर के रास्ते कोटालपोखर की ओर ले जाया जा रहा था। इस बीच एएसआई दिलीप कुमार मण्डल के नेतृत्व में पुलिसबल ने वाहनों की पीछा करते हुए पकड़ा। सभी बाइक में दो दो क्विंटल कोयला लदा पाया गया। जो कोयला पथ से लाया जा रहा था। बताते चले कि पुलिस की सख्त कार्रवाई के कारण बाइक से कोयला ढुलाई पर काफी हद तक अंकुश लग चुका था , जो पुनः प्रारम्भ हो गया। सबसे अजीब स्थिति यह है कि जितने भी कोयला लदे बाइक को पुलिस ने जब्त किया है। सभी बिना नम्बर के देखा जा रहा है। सम्भवत यह चोरी की बाइक हो सकती है। इसको लेकर सम्बन्धित विभाग को सघन जांच करना आवश्यक है। वाहनों की चेचिस संख्या से इसका खुलासा हो सकता है। वाहन पकड़े जाने पर इसका मालिक बच जाता है। जब्त किए गए वाहनों की जांच में काफी खुलासा हो सकता है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि वाहन के मालिक के ऊपर मामला दर्ज कर आवश्यक जांच की जा रही है। कोयले की अवैध परिचालन किसी भी हालात में चलने नही दी जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर