राजकुमार भगत
पाकुड़। भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के हस्तशिल्प सेवा केंद्र, देवघर के तत्वावधान में सोमवार से पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, पाकुड़ II में तीन दिवसीय शिल्प प्रदर्शन सह जागरूकता कार्यक्रम शुरू हुआ। उद्घाटन विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार और हस्तशिल्प प्रशिक्षण अधिकारी रवि जान रोशन ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम के तहत जादोपटिया पेंटिंग, बंबू क्राफ्ट, पेपर क्राफ्ट और हैंड एंब्रॉयडरी क्राफ्ट का प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रभारी प्राचार्य ने इसे विद्यालय के लिए गर्व का विषय बताया, वहीं प्रशिक्षण अधिकारी ने छात्रों को स्थानीय लोक कला और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का संदेश दिया। इस दौरान एलडीसी विवेक कुमार, प्रशिक्षक निशा सोरेन, मुकेश कुमार मोहली, रेजिना मुर्मू और ज्योति कुमारी मरांडी मौजूद रहे। अभियान का उद्देश्य नई पीढ़ी को पारंपरिक कला और शिल्प के प्रति जागरूक करना है।

