Search

July 28, 2025 1:26 am

न्यू किसान क्लब मुर्गाडंगाल के ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड क्षेत्र के अभूआ पंचायत अंतर्गत न्यू किसान क्लब मुर्गाडंगाल की ओर से बुधवार को तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल खेल का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 16 टीमों के बिच मुकाबला हुआ। इस फाइनल खेल मे मुख्य अतिथि के रूप मे झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन,उपाध्यक्ष जेम्स सुशील हेमब्रम,सांसद प्रतिनिधि कुणाल अलफ्रेंड हेमब्रम सहित अन्य शामिल हुए. खेल कमिटी के अध्यक्ष पलुस टुडू ने जानकारी देते हुए बताया की फुटबॉल खेल तीन दिनों से चली आ रही है ओर आज फाइनल खेल एफसी किया झरना वनम कोटालपोखर के बिच हुआ।जिसमे एफसी किया झरना ने कोटालपोखर की टीम को एक गोल से पराजित किया।वही विजेता टीम को 20 हजार रूपये एवं उपविजेता को 15 हजार रूपये नगद मुख्य अतिथिओ के हाथो देकर पुरुषकृत किया।मौक़े पर अतिथिओ ने सभी खालाडियो की उज्जवल भविष्य के लिए कामना की एवं आगे ओर भी बेहतर तरीके से पदर्शन करने की बाते बताई साथ हो सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी दिया एवं अधिक से अधिक लाभ उठाने की बाते बताई।इस अवसर पर अलामीन शेख, फूलटन शेख,बिनय मुर्मू, मिलन शेख,बेन्तियुस हेमब्रम,नजरुल इस्लाम,तौसीफ़ अहमद,मुबारक करीम एवं खेल कमिटी के सचिव शिवधन हांसदा,कोषाध्यक्ष श्रीतन टुडू, प्रधान दसो मुर्मू समेत सैकड़ो खेल प्रेमी मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर