Search

March 15, 2025 5:09 am

पंचायती राज विभाग द्वारा तीन दिवसीय द्वितीय बैच का प्रशिक्षण संपन्न हुआ

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया प्रखंड सभागार में पंचायती राज विभाग द्वारा वार्ड सदस्यों का प्रारंभिक बैच वार तीन दिवसीय द्वितीय बैच का प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ। मौके पर प्रशिक्षण में पंचायती राज विभाग के मास्टर ट्रेनर सुभाषटीन सोरेन, सहायक मास्टर ट्रेनर करनलीयुस मरांडी द्वारा पंचायत का विकास में वार्ड सदस्यो का जिम्मेदारी,कर्तव्य एवं अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। मास्टर ट्रेनर सुभाषटीन सोरेन ने बताया कि दूसरा बैच का प्रशिक्षण राजपोखर , मोंगला बांध, पाकुड़िया, तेतुलिया पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। तीसरा बैच का प्रशिक्षण 16 से 18 नवंबर लागडुम , बीचपहाड़ी, पलियादाहा, बसंतपुर पंचायत के लगभग 47 वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।इसी प्रकार कुल पांच बैच में प्रखंड के सभी 18 पंचायत से वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण 30 नवंबर को संपन्न होगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर