झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर पाकुड़िया प्रखंड के सभी सरकारी शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय टीचर नीड एसेसमेंट (टीएनए) आकलन परीक्षा मंगलवार से प्रखंड संसाधन केंद्र में शुरू हुई। पहले दिन प्रथम पाली में 46 तथा द्वितीय पाली में 61—कुल 107 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने परीक्षा में भाग लिया। बीईईओ सुमीता मरांडी ने केंद्र का निरीक्षण किया, जबकि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार-मुक्त कराने के लिए शिक्षा विभाग के बीपीओ उज्जवल अल्फ्रेड मरांडी समेत अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। बीपीओ ने कहा कि टीएनए से शिक्षकों की विषयगत जानकारी, पाठ योजना, मूल्यांकन समझ और व्यक्तिगत दक्षताओं में वृद्धि होगी। इससे शिक्षण की गुणवत्ता तथा छात्रों के सीखने के अनुभव में भी सकारात्मक बदलाव आएगा।











