अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया प्रखंड सभागार में गुरुवार से आंगनवाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। उपप्रमुख अर्चना देवी ने इसका उद्घाटन किया। प्रशिक्षण का विषय ‘पोषण भी और पढ़ाई भी’ रखा गया है। रांची से आई प्रशिक्षक वीना कुमारी ने सेविकाओं को बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई कराने, उनके शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और भावनात्मक विकास के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी। पहले दिन वीडियो के माध्यम से विभिन्न शिक्षण विधियां सिखाई गईं और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का आकलन किया गया। सेविकाओं को केंद्र को सुसज्जित रखने, बच्चों की रचनात्मक वस्तुओं का संरक्षण, पेंटिंग गतिविधियों और बच्चों के सीखने के वातावरण पर सुझाव दिए गए। प्रशिक्षण शनिवार तक चलेगा। मौके पर सभी सेविकाएं और पर्यवेक्षिकाएं मौजूद रहीं।
Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
