अब्दुल अंसारी।
पाकुड़िया सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम अंतर्गत प्रखंड सभागार पाकुड़िया में सहजकर्ता दल का प्रथम चरण का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को शुरू हुआ । प्रथम चरण का प्रशिक्षण में खजूरडंगाल, महुलपहाड़ी, बासेतकुंडी, बनियापसार, राजपोखर एवं मोंगलाबांध पंचायत के 36 सदस्य प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं । मास्टर ट्रेनर सह मुखिया सलोमी बेसरा ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायतवार तीन दिवसीय है । यह कार्यक्रम आगामी आठ जनवरी तक चलेगा । सहज कर्ता दल में प्रत्येक पंचायत से पंचायत सचिव, फेसिलेटर, दो वार्ड सदस्य,एक सेविका एवं एक जल सहिया भाग ले रही है ।