Search

July 2, 2025 1:43 am

सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू।

अब्दुल अंसारी।

पाकुड़िया सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम अंतर्गत प्रखंड सभागार पाकुड़िया में सहजकर्ता दल का प्रथम चरण का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को शुरू हुआ । प्रथम चरण का प्रशिक्षण में खजूरडंगाल, महुलपहाड़ी, बासेतकुंडी, बनियापसार, राजपोखर एवं मोंगलाबांध पंचायत के 36 सदस्य प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं । मास्टर ट्रेनर सह मुखिया सलोमी बेसरा ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायतवार तीन दिवसीय है । यह कार्यक्रम आगामी आठ जनवरी तक चलेगा । सहज कर्ता दल में प्रत्येक पंचायत से पंचायत सचिव, फेसिलेटर, दो वार्ड सदस्य,एक सेविका एवं एक जल सहिया भाग ले रही है ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर