Search

October 15, 2025 1:36 am

दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल।

इकबाल हुसैन

महेशपुर | थाना क्षेत्र के बिलासपुर–लखीपुर मुख्य मार्ग पर स्थित पुलिया के पास गुरुवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान बिलासपुर गांव निवासी सुकुमार पहाड़िया, तथा सुहुबिल गांव निवासी माफिक शेख और हसीबुल शेख के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही महेशपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीनों को बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना परिसर में रखा है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के उपाय करने और स्पीड कंट्रोल के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

img 20251009 wa00135424082018883399204

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर