पाकुड़िया थाना क्षेत्र के खकसा से गणपुरा जानेवाली पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर गुलाब मोड़ के पास गुरुवार को ओमनी वैन और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में सनातन मड़ैया, उनकी पत्नी प्रीति कुमारी और राहुल मड़ैया शामिल हैं, जो मोटरसाइकिल से कुसपहाड़ी बरमसिया से अपने घर बकड़ाबिल जा रहे थे। ओमनी वैन ने मोटरसाइकिल को सीधे टक्कर मार दी, जिससे तीनों सड़क पर गिर गए और ओमनी वैन मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एसआई परमहंस प्रसाद ने घायलों को 108 एम्बुलेंस से पाकुड़िया अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर गंगा शंकर साह ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया और बताया कि सनातन को कमर में चोट लगी है, प्रीति को माथे पर चोट लगी है और राहुल को आंख और चेहरे पर गंभीर चोट लगी है। बेहतर इलाज के लिए तीनों को बाहर रेफर कर दिया गया है।

