Search

November 13, 2025 11:48 am

दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल,एक फरार।

पाकुड़। कोटालपोखर मुख्य सड़क पर विक्रमपुर-रामचंद्रपुर के समीप रविवार शाम करीब सात बजे दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइकों पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ही बाइकों पर चालक के साथ एक-एक व्यक्ति सवार थे। टक्कर के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल सभी घायलों को सड़क किनारे से उठाकर एम्बुलेंस की मदद से सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेजा। सूत्रों के मुताबिक, एक बाइक चालक को हल्की चोट आई थी, जो हादसे के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा हो गई। खबर लिखे जाने तक घायलों की पहचान नहीं हो सकी थी। हादसे की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दे दी गई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर