Search

September 14, 2025 11:22 am

ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल।

एस कुमार

महेशपुर थाना क्षेत्र के काठशल्ला गांव के समीप मंगलवार शाम को ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार महेशपुर धर्मखांपाड़ा गांव निवासी आकबुल शेख, रमजान शेख व बाबू शेख पश्चिम बंगाल मुरारोई से बाइक में सवार होकर अपना घर धर्मखांपाड़ा लौट रहा था. इसी दरम्यान काठशल्ला गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक तेजरफ्तार ट्रैक्टर के आमने सामने टक्कर हो गई. जहां ट्रैक्टर से कुचलकर तीनों युवक गंभीर रूप से घयाल हो गया. वही ट्रैक्टर चालक केजुवल लगा ट्रैक्टर मौके से भाग निकला. घटना स्थल के आसपास के ग्रामीणों ने घायल युवकों को इलाज के लिए महेशपुर सीएचसी पहुँचाया. जहां चिकित्सक अपूर्वा हर्ष ने घायल युवकों की प्राथमिक उपचार करते हुए तीनो घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल रैफर कर दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर