Search

July 27, 2025 11:25 pm

फोन कॉल के जरिए 34,630 रुपये की ठगी, पीड़ित ने थाना में दर्ज कराई शिकायत।

पाकुड़ (अमड़ापाड़ा) थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें एक स्थानीय निवासी श्रीराम कुमार के साथ 34,630 रुपये की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत थाना प्रभारी को सौंपी है और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। श्रीराम कुमार, पिता स्वर्गीय अरुण प्रसाद भगत, ने अपने आवेदन में बताया कि उन्हें एक व्यक्ति ने स्वयं को “पंडित जी” बताते हुए फोन किया। पंडित जी ने उन्हें अमड़ापाड़ा के “बड़ा बाबू” के नाम से किसी ग्राहक को 1,870 रुपये का सामान पहुंचाने को कहा। कुछ देर बाद श्रीराम कुमार के फोन पर 18,700 रुपये ट्रांसफर होने का फर्जी मैसेज आया। फोन करने वाले ने कहा कि सरकारी खाते से गलती से अधिक पैसा ट्रांसफर हो गया है, जिसे तुरंत लौटाना होगा। विश्वास में आकर श्रीराम कुमार ने 16,830 रुपये वापस भेज दिए। थोड़ी ही देर बाद फिर से 18,700 रुपये ट्रांसफर होने का मैसेज आया और इसे “कांस्टेबल की गलती” बताया गया। इस बार भी उन्होंने पैसे लौटा दिए। बाद में जब श्रीराम कुमार ने अपना बैंक खाता जांचा, तो पता चला कि उनके खाते में कभी कोई राशि आई ही नहीं थी। ठगी का अहसास होते ही उन्होंने तुरंत संबंधित बैंक को सूचित किया और अमड़ापाड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से मामले की गहराई से जांच करने और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर