पाकुड़: पाकुड़ शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर नगर थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण सुरक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बैंक एवं सीएसपी पदाधिकारी व कर्मी, ज्वेलरी दुकानदार तथा पेट्रोल पंप मालिक शामिल हुए।बैठक के दौरान सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा और सायरन नहीं लगे हैं, वहां अविलंब इसे स्थापित कराया जाए। वहीं, जहां सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था नहीं है, वहां गार्ड रखने का अनुरोध किया गया।इसके अलावा अधिक मात्रा में नकदी के आवागमन की स्थिति में पूर्व सूचना नगर थाना को देने का निर्देश दिया गया, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से समय रहते निपटा जा सके। पुलिस की ओर से अन्य आवश्यकदिशा-निर्देश भी साझा किए गए।बैठक की अध्यक्षता करते हुए इंस्पेक्टर सह नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने कहा कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करना पुलिस और नागरिकों की संयुक्त जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील करते हुए सतर्क रहने का संदेश दिया।






