Search

December 21, 2025 10:59 pm

अनाज और नमक की सही पहुँच सुनिश्चित, आपूर्ति पदाधिकारी ने चलाया व्यापक निरीक्षण अभियान।

उपायुक्त पाकुड़ के निर्देशानुसार 6 दिसंबर को आयोजित वितरण दिवस के अवसर पर आपूर्ति पदाधिकारी त्रिदीप कुमार शील ने जिले की जन वितरण दुकानों का निरीक्षण कर वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मोगलाबांध और राजपोखर पंचायतों की दर्जनों दुकानों का औचक निरीक्षण किया और वहां उपस्थित लाभुकों से अनाज की प्राप्ति की जानकारी हासिल की। श्री शील ने दुकानदारों को निर्देश दिया कि प्रत्येक लाभुक को निर्धारित मात्रा में अनाज और नमक अविलंब उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने छूटे हुए लाभुकों को भी उचित वितरण सुनिश्चित करने के साथ उनकी ई-केवाईसी कार्यवाही पूर्ण करने का निर्देश दिया। आपूर्ति पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि वितरण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिकायत मिलने पर संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर