[ad_1]
आदित्य आनंद/गोड्डा. शादी का सीजन नजदीक आ चुका है ऐसे में अगर आपको गोड्डा में दूल्हे का कपड़ा लेना हो तो आप गोड्डा के हटिया चौक पहुंच सकते जहां आपको अपने मनचाहे डिजाइन में सस्ती से सस्ते कीमत पर दूल्हे के कपड़े का पूरा सेट मिल जाएगा. जिसमें फाइव पीस सूट, शेरवानी, पगड़ी, जूता नए और अनोखी डिजाइन में मिल जाएंगे. यह दुकान हाल ही में शादी के लगन से पहले खुली है जिसमें विशेष कर सिर्फ़ दूल्हे का कपड़ा मिलता है आपको बताने की इससे पहले गोड्डा में दूल्हे का स्पेशल सूट का सेट का दुकान नहीं था. जिसके लिए लोगों को अलग-अलग दुकान से अलग-अलग चीज खरीदनी हो पढ़ती थी लेकिन अब एक ही दुकान में सारा सेट उपलब्ध हो जाएगा.
दुकान संचालक शुभम कुमार ने कहा कि हटिया चौक पर स्टार्टअप इंडिया के नाम से उनकी दुकान 3 महीने पहले ही खुली है जिसमें दूल्हे के लिए 15 हज़ार रुपए से लेकर 50 हज़ार रुपए का पूरा सेट उपलब्ध है. जिसमें शेरवानी 10 हज़ार रुपए से 30 हज़ार रुपए तक, फाइव पिस सूट 10 हजार से 15 हज़ार रुपए तक, दुपट्टा पगड़ी सेट 3 हज़ार रुपए से 10 हज़ार रुपए तक, और जूता 2 हज़ार रुपए से 4 हज़ार रुपए तक की कीमत पर उपलब्ध है.
11,400 रुपए में शेरवानी, 45,00 रुपए में पगड़ी- दुपट्टा
दूल्हे का शूट का सेट खरीदने आए पंकज कुमार ने बताया कि उन्हें अपने मनचाहे डिजाइन में इस दुकान में कपड़ा मिल चुका है जिसमें उन्होंने 11,400 रुपए में शेरवानी, 45,00 रुपए में पगड़ी- दुपट्टा और 3200 रुपए में जूता का सेट खरीद है. इससे पहले उन्हें अपने भाई की शादी में अलग-अलग दुकानों से सामान गोड्डा में खरीदने होते थे लेकिन अब एक ही दुकान में हर एक समान उन्हें ठीक-ठाक रेट पर मिल चुका है.
.
Tags: Godda news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 19:59 IST
[ad_2]
Source link