पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा और वोलेन्टियर्स रखने की सलाह,थाना प्रभारी
एस कुमार
महेशपुर थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। खांपुर और जयपुर बरूँगा पूजा पंडाल के अध्यक्ष और सदस्यों को उन्होंने पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, डीजे साउंड नहीं बजाने, और पूजा पंडालों में वोलेन्टियर्स रखने की सलाह दी। इस निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे, जो कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखना है, और थाना प्रभारी के दिशा-निर्देश इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने से अपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सकती है, जबकि डीजे साउंड नहीं बजाने से शोर प्रदूषण से बचा जा सकता है। इसके अलावा, वोलेन्टियर्स रखने से पंडालों में सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।