[ad_1]
हाइलाइट्स
वर्ल्ड कप फाइनल में फिलिस्तीनी सपोर्टर ने तोड़ी थी सिक्योरिटी.
मैदान में घुसने के आरोप में पुलिस ने लिया था एक्शन.
नई दिल्ली. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Final) के बीच वर्ल्ड कप फाइनल के लिए खास सिक्योरिटी इंतजाम किए गए थे. यह मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लाखों फैंस और सेलीब्रिटीज के बीच खेला गया. लेकिन इस बीच हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. भरी सिक्योरिटी को तोड़ते हुए एक फिलिस्तीनी सपोर्टर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास पहुंच गया. जिसके बाद पुलिस ने उसपर एक्शन लिया और गिरफ्तार कर लिया गया था. ऑस्ट्रेलिया के वेन जॉनसन नाम के इस फिलिस्तीनी सपोर्टर को अब अदालत द्वारा खास शर्तों पर जमानत मिल गई है.
गुजरात के गांधीनगर की एक अदालत ने मंगलवार को जॉनसन को जमानत दे दी. अदालत ने एक दिन पहले उसे को एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था. शहर अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जॉनसन को मंगलवार शाम को अदालत में पेश किया गया जिसने उसे खास शर्तों पर रिहा किया है. शर्त थी वह जांच मेंवर्ल्ड कप फाइनल में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली थी. दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में लाखों लोगों के बीच सिक्योरिटी तोड़ते हुए एक ऑस्ट्रेलियाई फिलिस्तीनी सपोर्टर विराट कोहली के पास पहुंचा, जिसे अब अदालत ने खास शर्तों पर जमानत दे दी है.
सहयोग करेगा और अपना पासपोर्ट अदालत में जमा करेगा. रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल के दौरान जब विराट कोहली क्रीज पर थे तब जॉनसन सुरक्षा घेरे से बचकर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के मैदान पर पहुंच गया था. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों और ग्राउंड स्टाफ ने उसे विराट से अलग किया और तुरंत एक्शन लिया था.
विराट फिफ्टी के बाद हुए थे आउट
विराट कोहली पूरे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते नजर आए थे. उन्होंने मेगा इवेंट में अपने वनडे करियर के 50 शतक पूरे किए और सचिन तेंदुलकर के दूसरे सबसे बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. विराट के अलावा कोई भी बल्लेबाज वनडे में अभी तक 40 शतक भी नहीं लगा पाया है. विराट ने वर्ल्ड कप 2023 में 3 शतकीय पारियों को अंजाम दिया और टीम इंडिया को वर्ल्ड कप फाइनल तक लाने में अहम योगदान निभाया. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार पर कोहली काफी निराश भी दिखे. कंगारू टीम ने 2003 की तरह वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया को करारी शिकस्त दी.
.
Tags: India vs Australia, Virat Kohli, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 23:08 IST
[ad_2]
Source link