एस कुमार
महेशपुर थाना क्षेत्र के सीलमपुर गांव के समीप बीते गुरुवार रात को अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार महेशपुर चाँदपुर गांव निवासी वकील बास्की (21) और राहुल किस्कु (24) दुमका खरौनी फुटबॉल खेलकर एक ही मोटरसाइकिल में सवार होकर घर लौट रहा था. इसी दरम्यान सीलमपुर- हाथीमारा गांव के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वही घटनास्थल के आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए महेशपुर सीएचसी पहुँचाया. जहां चिकित्सक अपूर्व हर्ष ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर घायलों का गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रैफर कर दिया.












