Search

March 15, 2025 4:38 am

1217 पीठासीन पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण।

राजकुमार भगत

पाकुड़। शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन को लेकर प्रशिक्षण कोषांग के तत्वावधान में पॉलिटेक्निक कॉलेज, राज हाई स्कूल एवं धनुषपूजा विद्यालय में 54 विधानसभा स्तरीय एवं 6 मास्टर ट्रेनर एवं सहयोगी पदाधिकारी के द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन वरीय प्रभारी सह नोडल पदाधिकारी डॉ कृष्णकांत कनवाड़िया की अध्यक्षता में की गई। शिविर में 1217 पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। मौके पर ईवीएम,वीवीपैट का प्रदर्शन किया गया। साथ ही मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम,वीवीपैट की संपूर्ण जानकारी दी गई। चुनाव में ईवीएम,वीवीपैट की उपयोगिता को दर्शाते हुए आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसमें ईवीएम,वीवीपैट के संचालन के विषय में बताते हुए वीवीेपैट की बैट्री, मॉक पोल के पश्चात वीवीपैट सील करना तथा मशीन के प्रयोग पर विशेष रूप से ध्यान देने इत्यादि मुख्य बिदुओं पर ध्यान आकृष्ट किया गया। चुनाव से पूर्व और चुनाव के दौरान के विशिष्ट कार्यों को विस्तार से समझाया गया। साथ ही पीठासीन पदाधिकारी के अधिकार व दायित्वों को विस्तार से साझा किया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर